भारतीय पूर्व-सैनिक बैंक कर्मचारी संघ

 

महामंत्री की कलम से,

भारतीय पूर्व सैनिक बैंक कर्मचारी संघ (BPSBKS) के सभी वर्तमान पंजीकृत सदस्यो एवम अपने संगठन की विचार धारा मे विश्वास रखने वाले सभी गैर सदस्य पूर्व सैनिक बैंक कर्मचारियो की जानकारी के लिये परिपत्र

1- आवश्यकता आविषकार की जननी:    यह पत्र आप सभी बन्धुओ को वास्तविकता से अवगत कराने के लिये दिया जा रहा है, जिससे आप किसी भी तरह के भ्रम मे न रहे और अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुये स्वेच्छा से निर्णय ले सके ! फौज से सेवा निवृत्ति के पश्चात, हम सभी पूर्व सैनिक अपने जीवन की 2nd इन्निंग मे सार्वजनिक क्षेत्र की विभिन्न बैंको मे अपने कैरियर की शुरुआत कर चुके है , अब तक आप लोग समझ चुके होंगे कि बैंको की कार्य शैली मे और फौज की कार्य शैली मे कितना अंतर है I फौज मे यूनियन बनाना एक अपराध था तो बैंको मे बिना यूनियन के रहना एक अपराध है, क्योंकि पुरानी कहावत है संघे शक्ति कलौयुगे” (यानी कलयुग मे संगठन की शक्ति ही प्रधान होगी) अर्थात आज की आवश्यकता एक सशक्त Legal & Live Trade Union की है (exclusively for Ex-SM) I Trade Union Act-1926, विभिन्न श्रम कानूनो तथा Chief Labour Commissioner व लेबर कोर्ट के माध्यम से हमे अपने अधिकारो के लिये, प्रबन्धन के विरुद्ध संघर्ष करने का कानूनी अधिकार देता है I कोई भी संगठन अलग अलग योग्यताओ, क्षमताओ, अनुभओ और विभिन्न पृष्ठभूमि वाले परंतु एक वर्ग विशेष के ऐसे लोगो का समूह होता है जो एक साझा लक्ष्य पाने के लिये एक साथ जुडते है, उनके व्यक्तिगत मतभेदो के बावजूद साझा लक्ष्य उन सभी को एक ऐसे सूत्र मे पिरोता है जिसे संगठन कहा जाता है I एक बेहतर संगठन बुद्धिमत्ता पूर्ण निश्चित और अनुकूल परिणाम देता है, व्यक्तिगत कार्यो के बजाय संगठन द्वारा लिये गये निर्णयो की गुण्वत्ता और रचनात्मकता का स्तर अपेक्षाकृत बहुत ही बेहतर होता है I

2- वस्तु स्थिति:    उपरोक्त परिस्थितियो को देखते हुये उत्तर प्रदेश के हम पूर्व सैनिको ने अपने हितो की रक्षा के लिये, Trade Union Act-1926 के प्रावधानो के अंतर्गत् अपना एक संगठन भारतीय पूर्व-सैनिक बैंक कर्मचारी संघ (BPSBKS), माननीय रजिस्ट्रार महोदय ट्रेड यूनियन उत्तर प्रदेश के समक्ष जनवरी-2016 मे पंजीकृत यानी रजिस्टर कराया I वर्तमान मे अपने इस संगठन को राष्ट्रीय स्तर की स्वीकृति माननीय रजिस्ट्रार महोदय ने जून 2019 को प्रदान कर दी है। जिसके बाद हमारा कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारतवर्ष तक हो गया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जोनो (आगरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबद, बरेली, फैज़ाबाद, मेरठ, नोयडा व सहारनपुर् के पूर्व सैनिक बैंक कर्मचारी सदस्यता ले चुके है। BPSBKS ने विभिन्न मोर्चो पर प्रबन्धन के खिलाफ Dy CLC/ RLC/ ALC व लेबर कोर्ट मे कई केश Industrial Dispute ( ID Act-1947) के तहत न केवल दर्ज कराये बल्कि सभी पर विजय भी प्राप्त की I दो-तीन विवाद अभी भी ALC Jhansi, ALC Kanpur & RLC Lucknow मे pending mode मे है I  आज की तारीख मे पूर्व सैनिक बैंक कर्मचारियो की यूनियन के रूप मे केवल भारतीय पूर्व-सैनिक बैंक कर्मचारी संघ (BPSBKS) ही एकमात्र Legal & Live trade Union अस्तित्व मे है, जो लेबर कोर्ट मे विवाद दायर करने के लिये अधिकृत है, क्योंकि लेबर कोर्ट मे Registered, Legal & Live trade Union ही अपने कर्मचारी सदस्यो के किसी भी तरह के विवादो को दर्ज करा सकती है , स्वयम सामान्य कर्मचारी नही I

आपका साथी

चन्द्र शेखर अवस्थी
महमंत्री
Mob. 8299245741 & 8960166013

Together we can ……Together we will